नई दिल्ली। भारत में लॉकडाउन को लागू हुए एक महीना पूरा होने के बाद भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1409 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 21,393 हो गई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज देश में 12 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं अब देश में 23 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।


गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि देश में ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था की गति बनाए रखने के लिए कृषि कार्यों की अनुमति दी है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की बैक साइड अटेंडेंट और देखभाल सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

इसके अलावा प्रीपेड मोबाइल की रिचार्ज सेवाओं, शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रेड फैक्ट्री, आटा मिलों को छूट प्राप्त है। विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक किताबों की दुकानों और गर्मी के मौसम को देखते हुए इलेक्ट्रिक पंखों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।
 

दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2248 है इसमें कल 92 केस सामने आए और कल 113 मरीज ठीक हो गए। अभी तक दिल्ली में कोरोना से 724 लोग ठीक हो चुके है जो कि 32% होता है। 2248 में से 48 लोगों की मृत्यु हो चुकी। वहीं, 24 लोग आईसीयू में और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं।


बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि मुंगेर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनके संपर्क ट्रेस किए जा रहे हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 147 हो गई है।
 

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने बतया कि राज्य में 24 विदेशी नागरिकों से जुड़े मामलों को मिलाकर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। जिसमें से 162 मरीज ठीक हो चुके हैं, 105 का इलाज जारी है जबकि संक्रमण के कारण तीन लोगों की जान चली गई।


कर्नाटक सरकार ने बताया कि राज्य में 22 अप्रैल शाम 5:00 बजे से 23 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे तक कोरोना के 16 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए। इनमें बेंगलुरू से 9 केस शामिल हैं। अब तक राज्य में 17 मौतें और 141 डिस्चार्ज लोगों को मिलाकर कुल 443 कोरोना पॉजिटिव मामले हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *