मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में आगामी तीन मई के बाद भी लॉक डाउन जारी रह सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने एक टीवी चैनल ने बातचीत में इस आशय की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आधा मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण से मुक्त है। राज्य के चंबल संभाग के मुरैना, छिंदवाडाा, ग्वालियर, विदिशा आदि जिलों से अब पाॅजिटिव केस नहीं आए हैं। कुछ जिले ऐसे हैं जहां कुछेक पॉजिटिव केस आ रहे हैं उन्हें भी हमने कंट्रोल कर लिया है। भोपाल में विदेशी जमाती के कारण कोरोना फैला है। कई जमाती पाॅजिटिव पाए गए। चंबल संभाग के भिण्ड, दतिया में एक भी मामला पाॅजिटिव नहीं आने से यहां लाॅकडाउन 3 मई के बाद खत्म हो सकता है।
शिवराज ने कहा कि इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खरगोन ये जिले ऐसे हैं जहां मुझे नहीं लगता कि हम इन शहरों में तीन मई को लॉक डाउन समाप्त कर सकेंगे। प्रधानमंत्रीजी ने कहा है कि जान है तो जहान है। हमारी भी पहली प्राथमिकता यही है। हमें दोनों चीजें देखना है। जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है वहां गतिविधियां आरंभ कर दी जाएंगी। आज ही मैंने बैठक में इसकी समीक्षा की है।
मंत्रिमंडल का गठन करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान मंत्रियों के साथ कोरोना के मोर्चे पर जुट गए। बुधवार को मंत्रालय में मंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना के फैलाव को नियंत्रित करने की शुरूआत हुई और फिर सभी मंत्रियों को विभाग की जिम्मेदारी और कोरोना से निपटने के दायित्व भी तय कर दिए। मंगलवार को मंत्रियों को दो-दो संभागों का प्रभार सौंपा गया था।