ग्वालियर। कोविड 19 के कहर के बीच जिला प्रशासन आम नागरिकों को विभिन्न सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये प्रयास रत है। इसके लिये जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज सायं पत्रकारों से चर्चा की और सुझाव भी लिये। जिला कलेक्टर ने जनहित के सुझावों पर शीघ्र अमल करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एडीएम किशोर कान्याल, सीईओ स्मार्ट सिटी जयति सिंह, एसडीएम रिंकेश वैश्य , ट्रेफिक डीएसपी नरेश अन्नौटिया आदि भी उपस्थित थे। 

जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि ग्वालियर में कोविड-19 के तहत लडाई में हम काफी सफल रहे हैं और इसमें सभी का सहयोग मिला है। कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से सुझाव प्राप्त कर उन पर अमल करता है। ताकि आम जन को बेहतर सुविधायें मुहैया हो सकें। उन्होंने बताया कि जिले में आवश्यक खान-पान की चीजें प्रत्येक क्षेत्र में उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में फंसे लोगों को अति आवश्यक कार्य हेतु पास के लिये भी व्यवस्था की गई है। पत्रकारों से संबंधित पास के लिये पीआरओ को भी कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग ही उपाय है अत: सभी लोगों से में इसके पालन का अनुरोध करता हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *