रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली नगर में तीन पटवारियों अजय धाकड, धर्मेंद्र मेहरा एवं दयाराम अर्मा की ड्यूटी कोरोना वायरस की रैपिड रिस्पांस टीम में लगी हुई है। उन तीनों पटवारियों का शराब पार्टी मनाते हुए सोशल मीडिया में वीडियो एवं शराब पीते व शराब की बोतलें लहराते हुए फोटो वायलर होने से हड़कंप मच गया। वीडियो देखने के बाद एसडीएम बरेली बृजेंद्र सिंह रावत द्वारा मामले की जांच कराए जाने के बाद मामले में सत्यता पाए जाने पर तीनों को निलंबित कर दिया है ।
एसडीएम बृजेंद्र रावत ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी खिलाफ लॉकडाउन में इस प्रकार के अशोभनीय कृत्य से निश्चित ही प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। इसलिए तीनों को सिविल सेवा आचरण के विरुद्ध कार्य किए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि जांच के दौरान तहसील भवन के कक्ष क्रमांक 30 जोकि इन पटवारियों के लिए आवंटित है की अलमारी से महंगी शराब की बोतलें जब्त हुई है । मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में वीडियो एवं फोटो देखते हुए शराब पार्टी की सत्यता पाई गई।
एसडीएम बृजेंद्र रावत ने तत्काल प्रभाव से पटवारी अजय धाकड़ , धर्मेंद्र मेहरा एवं दयाराम अर्मा को मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण ,नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 की नियमों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उदयपुरा तहसील में अटैच किया है ।