भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण और नियंत्रण संबंधी स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भले ही पूरे प्रदेश में आज 142 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और इसमें से इंदौर के 110 है, लेकिन हालात में सुधार हो रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।
पूरे मध्यप्रदेश से 1158 सैंपल भेजे थे। 1158 सैंपल में से 142 पॉजिटिव पाए गए हैं। इंदौर में 110 पॉजिटिव, भोपाल में 12 पॉजिटिव, खंडवा में 17 पॉजिटिव, मध्यप्रदेश में अब तक 1120 पॉजिटिव मध्यप्रदेश में अब तक 53 मृत्यु मध्यप्रदेश में अब तक 70 से ज्यादा डिस्चार्ज
मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि भले ही इंदौर में आज 110 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि यह सभी पहले से ही क्वॉरेंटाइन में है। इसका मतलब संक्रमण इनकी आगे नहीं बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इंदौर में अब तक 5000 से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है। दुनिया में 10 लाख की आबादी में 2100 टैस्ट किए जा रहे हैं परंतु इंदौर की स्थिति ज्यादा अच्छी है। हाईटेस्टिंग के कारण पॉजिटिव मामलों की संख्या 701 हो गई है परंतु इससे मृत्यु दर कम होगी। जल्द ही इंदौर में ग्राफ तेजी से नीचे गिरता हुआ दिखाई देगा।