भोपाल कोरोना संक्रमण के मामले में भोपाल () प्रदेश में दूसरे नंबर पर है. कोरोना के कारण यहां मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. राजधानी के जहांगीराबाद इलाके को अब हॉट स्पॉट (hot spot) घोषित किया गया है.यहां कैंटोनमेंट एरिया में कोरोना संक्रमण के कारण एक बुजुर्ग और एक युवक की मौत के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन अब यहां कोरोना वायरस के मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है.
भोपाल का जहांगीराबाद इलाका अब पूरी तरह सील है. इसे 8 तरफ से सील कर दिया गया है. डेढ़ सौ से ज्यादा अधिकारी,कर्मचारी और डॉक्टरों का स्टाफ लगाकर इस इलाके में रह रहे 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई है. इसके अलावा सात सौ से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं. जहांगीराबाद इलाके में स्वास्थ्य टीम के साथ महिला बाल विकास, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी और भारी पुलिस बल को भी लगाया गया है. जहांगीराबाद इलाके पर 2 ड्रोन कैमरा के जरिए निगरानी रखी जा रही है. जांच में सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
शहर में अब तक कोरोना के 158 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन बीते दिनों हुई दो मौतों से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. हालांकि बताया यह जा रहा है कि कोरोना संक्रमण में आने से पहले यह दोनों मृतक दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. लेकिन अब प्रशासन इस बात की जांच में जुटा है कि आखिर इनमें कोरोना वायरस कहां से आया. इन दोनों की मौत के बाद कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके बाद जिला प्रशासन ने टीम उतार कर सैंपलिंग शुरू की. मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए भी संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
भोपाल में कड़ी गर्मी के इस मौसम में पुलिस वाले सख्त ड्यूटी कर रहे हैं. पुलिसकर्मी अपनी पूरी बॉडी को बार बार सैनेटाइज करते हुए नजर आए. राजधानी के डीआईजी बंगला इलाके में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की गाड़ियों को दिन में दो से तीन बार सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही गाड़ी में बैठकर पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मी भी खुद को सैनिटाइज करा रहे हैं. नगर निगम का अमला इन पुलिस की गाड़ियों को सैनिटाइज कर रहा है.