भोपाल मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना  मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है. आईएएस अधिकारियों और पुलिस के साथ ही डॉक्टर और नर्स भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. सुल्तानिया अस्पताल  की दो जूनियर महिला डॉक्टर भी कोरना पॉजिटिव हैं. टेस्ट पॉजिटिव आने के 6 दिन पहले ही दोनों महिला डॉक्टरों ने अस्पताल में करीब 25 से ज्यादा महिलाओं के ऑपरेशन किए थे.ऐसे में अब उन 25 महिलाओं और संपर्क में आने वाले लोगों पर भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.


हमीदिया अस्पताल में दोनों महिला डॉक्टरों के संपर्क में आए स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल लिए जा रहे हैं.अब तक करीब 100 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जैसे ही दोनों डॉक्टर के सैम्पल लिए गए थे वैसे ही कॉलेज प्रबंधन ने दोनों महिला डॉक्टर को होटल में ही क्वॉरेंटीन कर दिया गया.महिला डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनके संपर्क में आये जिन करीब 100 स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल लिए गए हैं, उनमे 9 कंसल्टेंट, एसआर और पीजी के 31 डॉक्टर, 25 नर्स 7 वार्ड बॉय और सिक्योरिटी गार्ड शामिल हैं.

हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल लेने के बाद जांच किट खत्म हो गए थे. कुछ नर्सों के सैंपल बाकी रह गए हैं. आज जांच किट के अस्पताल में पहुंचने के साथ ही बाकी बची हुई नर्सों के भी सैंपल लिए जाएंगे.अस्पताल स्टाफ में जो लोग दोनों डॉक्टरो के संपर्क में आए थे उन सभी को फिलहाल क्वॉरेंटीन कर दिया गया है..


अस्पताल प्रबंधन का कहना है दोनों कोरोना पॉजिटिव डॉक्टरों ने जिन 25 महिलाओं के ऑपरेशन किए थे उनमें 16 भोपाल और बाकी दूसरे जिलों की हैं.इन सभी के सैंपल भी लिए जाने हैं. सभी महिलाओं की सूची सीएमएचओ को सौंप दी गई है. हालांकि मरीजों को खोजने में कुछ दिक्कत इसलिए भी हो सकती है क्योंकि उनके मोबाइल नंबर अस्पताल के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं.


गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में पांच दिन पहले आयी थी.उनमें से एक गायनिक विभाग और दूसरी डॉक्टर पीएसएम फायनल ईयर की छात्रा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *