इंदौर। मप्र के इंदौर शहर में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट में इंदौर के 117 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसे मिलाकर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 544 हो गई है।


मंगलवार रात तक एमजीएम मेडिकल कालेज की रिपोर्ट के आधार पर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 427 थी जो दिल्लीः से रिपोर्ट आने के बाद 544 पर पहुंच गई।

यहां से 1142 नमूने जांच के लिए दिल्ली की नोएडा लेब में दो दिन पहले भेजे गए थे जहाँ से 117 पॉजिटिव आए हैं। इन आंकड़ों के बाद इंदौर सर्वाधिक संख्या में दिल्ली व मुंबई के बाद देश मे तीसरे नम्बर पर आ गया है। इंदौर में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 37 है।

इंदौर में लॉक डाउन के दौरान 4 पूर्व पार्षद नही रहे

उस बीच इंदौर में एक और बीजेपी के पूर्व पार्षद नंदकिशोर पांचाल का निधन हो गया। यह भी एक दुखद संयोग है कि लॉक डाउन के दौरान अभी तक चार पूर्व पार्षदों का निधन हो चुका है जिनमे भाजपा की लक्ष्मी हेमंत, देवकृष्ण सांखला व नंदकिशोर पांचाल के अलावा कांग्रेस के अब्दुल रऊफ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *