भोपाल भोपाल में लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान ने खुद को गोली मार ली. गोली उसके कंधे में लगी. जवान की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां ऑपरेशन किया जा रहा है.
भोपाल के नीलबड़ इलाके में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान ने खुद को गोली मार ली. जवान का नाम चेतन ठाकुर है. वो रातीबड़ थाने में तैनात है. उसने पहले अपनी सर्विस रिवॉल्वर हवा में लहरायी. साथ में तैनात पुलिस के बाकी साथी चेतन को काबू में कर पाते उससे पहले ही उसने खुद को गोली मार ली. गोली उसके कंधे में जा धंसी. चेतन वहीं निढाल होकर गिर पड़ा.
गोली चलने से बाकी पुलिस वाले सकते में आ गए और गांव में दहशत फैल गयी. बताया जा रहा है कि चेतन लॉक डाउन और कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी के बोझ से परेशान था. गर्मी में लगातार ड्यूटी और शिफ्ट से ज्यादा काम करने के कारण वो परेशान था.
चेतन को फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका ऑपरेशन किया जा रहा है. खबर मिलते ही डीआईजी इरशाद वली भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने चेतन का हाल जाना और इलाज के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली.