मुंबई। मंगलवार को तीन मई तक लॉक डाउन बढ़ाये जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के कुछ घण्टे बाद ही महाराष्ट्र के मुंबई में अजीब स्थिति बन गई थी।
मुंबई के बांद्रा में स्टेशन पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।
बताते हैं कि इन लोगों के बीच यहअफवाह फैली थी कि यहां से ट्रेन सर्विस फिर शुरु होगी। इस कारण लोग हजारों की संख्या में वहां पहुंच गए। इन लोगों में ज्यादातर लोग ऐसे थे जो दूसरे राज्यों से मुंबई में काम करते है। उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया।
इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के कश्मीरी गेट पर ऐसी स्थिति बन चुकी है वही सूरत में भी ऐसे हालात बने थे।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इन मजदूरों के खाने का इंतजाम करेगी। हम मजदूरों को समझा रहे हैं कि उनकी परिस्थितियों को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि बांद्रा स्टेशन पर वर्तमान स्थिति, मजदूरों को हटा दिया गया।