सागर। भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है और सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतें। वहीं, कुछ लोग इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले 25 साल के एक टिकटॉक स्टार ने पहले तो मास्क पहनने का मजाक बनाया और अब वह खुद कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो पछता रहा है।
टिकटॉक स्टार ने एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह मास्क पहनने की बात पर कहते हुए नजर आ रहा है कि इस कपड़े के टुकड़े पर क्या भरोसा रखना, रखना है तो उस ऊपर वाले पर रखो। अब वह जब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो लोगों से अपने लिए दुआ करने के लिए कह रहा है।
टिकटॉक स्टार का सागर के सरकारी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जीएस पटेल ने कहा कि युवक अस्पताल में कफ और फीवर की शिकायत लेकर आया था और शुक्रवार को टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला।
मध्य प्रदेश के सागर में कोरोना का यह पहला मामला है। युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। डॉक्टर जीएस पटेल ने बताया कि अस्पताल से मोबाइल से वीडियो शूट करने के बाद इंटरनेट पर अपलोड करने की जानकारी पर युवक का मोबाइल जमा करा लिया गया है।