ये दृश्य है इंदौर कि थाना जुनी इंदौर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संध्या श्रीवास्तव निगम जो पिछले कई दिनों से इस महामारी से अपने शहर के लोगों को बचाने में दिन रात एक कर रही है, जिसका ध्यान वो अपने घर में भी रख रही है, घर में सभी से दूरी मनाते हुए बाहर दरवाजे से ही मां के हाथों बना खाना खाकर व अपने परिजनों से मिलकर पुनः मैदान में निकल जाती है।
ऐसे जब्बे को सलाम जो आज अपनी जान जोखिम में डालकर भी अपने शहरवासियों की जान बचाने और उन्हें महामारी से जागरूक करने में लगी हुई है। इस चित्र के माध्यम से एक संदेश भी दिया गया है कि इस समय जिस प्रकार मेडिकल स्टाफ व पुलिसकर्मी अपनी स्वयं की जान जोखिम में डालकर दूसरो की जान बचा रहे है कुछ लोग अभी भी इस महामारी की गंभीरता नहीं समझ रहे है और इनका ही विरोध करने में लगे है। पुनः इंदौर पुलिस की संध्या को सलाम जिन्होंने सेवा के साथ साथ संदेश भी देने की कोशिश की।