सारंगुपर ! पूर्व नपा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण राठी की शनिवार रात्रि 3:15 बजे अज्ञात चंदन चोरों ने वाहन से कुचलकर हत्या कर दी। वहीं चोरों ने उनके छोटे भाई कमलेश राठी का भी सर फोड़ दिया। चंदन चोरों और राठी परिवार के बीच करीब 20 मिनिट तक खूनी संघर्ष चला, इसके बाद वारदात को अंजाम देकर चोर भाग गए।
सुबह-सुबह घटना की भनक लगते ही क्षेत्र में सन्नाटा छा गया। इधर सूचना मिलते ही एसपी सुशांक सक्सेना, एसडीओपी जयराज कुबेर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां उन्होंने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। साथ ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति देखते हुए पूरे नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई। बताया जाता है कि थाने से महज तीन सौ मीटर दूर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पुराना बस स्टैंड स्थित अल सुबह 3:15 पूर्व नपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी के घर पर अज्ञात चंदन चोर आए और उनके घर के बाहर लगा चंदन के पेड़ को आरी से काटने लगे। तभी श्री राठी के भाई कमलेश की नींद खुली और उन्होंने अपने भाई को जगाया। भतीजा अखलेश भी आ गया और तीनों ने मिलकर चोरों का सामना किया। जहां 20 मिनिट तक चोरों और राठी परिवार के बीच खूनी संघर्ष चलता रहा। जब चोर अपने वाहन से भागने लगे तभी पूर्व नपा अध्यक्ष ने चोरों को पकड़ने और वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चोर उन्हें कुचलते हुए निकल गए। जहां परिजनों द्वारा उन्हें स्थानीय सीविल अस्पताल लाया गया। लेकिन डाक्टरों ने देखते ही श्री राठी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अज्ञात बदमाश द्वारा सारंगपुर नगर में दिल दहलाने वाली घटना में उपयोग की गई जायलो वाहन क्रं. आरजे 09 टी.ए. 1688 को ग्राम मेहरी मोटी थाना खुजनेर मे लावारिस अवस्था में मिली। फिलहाल चंदन चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस टीम बना तलाश कर रही है।
इनका कहना है
घटना की सूचना मिलते ही आसपास क्षेत्र में नाका बंधी की गई थी। जिसके चलते अपराधी वाहन छोड़कर भाग गए। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
जयराज कुबेर, एसडीओपी, सारंगपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *