भोपाल। मध्यप्रदेश में आज बुधवार 8 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 90 पॉजिटिव मामले सामने आए। आज भी सबसे ज्यादा 62 पॉजिटिव इंदौर में दर्ज किए गए परंतु खरगोन एवं बड़वानी में चैंकाने वाली वृद्धि हुई है। बड़वानी में 9 एवं खरगोन में 8 नए पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। दोनों इलाकों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो सकती है। मात्र 2 दिनों में दोनों जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या 12-12 हो गई है। राजधानी भोपाल थोड़ा नियंत्रण में आया। बुधवार को 9 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।
मध्यप्रदेश के इंदौर में 151 से 213 (16 मृत्यु, 28 गंभीर, 17 स्वस्थ हुए), भोपाल 85 से 94 (1 मृत्यु, 2 स्वस्थ हुए), जबलपुर 8 से 9 (3 स्वस्थ हुए), ग्वालियर 6 (2 स्वस्थ), शिवपुरी 2 (1 स्वस्थ), उज्जैन 13 से 15 (पांच मृत्यु), खरगोन 4 से 12 (1 मृत्यु), मुरैना 12 से 13, छिंदवाड़ा 02 (1 मृत्यु), बड़वानी 3 से 12, बैतूल 1, विदिशा 1, श्योपुर 1 में है।
आज इंदौर में 62, भोपाल 9, बड़वानी 9, खरगोन 8, जबलपुर 1, उज्जैन 2 और मुरैना में एक नया रोगी पाॅजिटिव पाया गया है।