भोपाल ! पिपलानी इलाके में रहने वाले एक बेरोजगार युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है वह पिछले काफी समय से जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन प्रमाण पत्र नहीं बन पाया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपाल कैथेले पुत्र हरीराम कैथेले उम्र 23 वर्ष यहां अयोध्या बायपास चौराहे के पास नरेला शंकरी में रहता था। वह फिलहाल बेरोजगार था और उसने पुलिस में भर्ती होने के लिए आवेदन किया था। बताया गया है कि अनुसूचित जाति का था और वह पिछले काफी समय से जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन प्रमण पत्र नहीं बन पाया। इसी बात से दुखी होकर राजपाल ने सल्फास की गोली खा ली थी। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज तड़के उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक राजपाल के पिता हरीराम पुलिस विभाग में हवलदार है और पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में पदस्थ है। इधर सूत्रों का कहना है कि राजपाल के मृत्युपूर्व कथन हो गए थे। इसमें भी उसने जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की बात कहीं है। हालांकि पुलिस ने अभी उसके कथन का खुलासा नहीं किया है। अलबत्ता मामले की जांच करने की बात कह रही है।
प्रमाण पत्र बनने में नहीं हुई देरी: प्रशासन
इधर जिला प्रशासन का कहना है, कि राजपाल का जाति प्रमाण पत्र में देरी होने की स्थिति नहीं बनी। एसडीएम गोविन्दपुरा डी.सी. सिंघी ने बताया कि राजपाल ने प्रमाण पत्र के लिए अपना आवेदन गत 27 अगस्त 2013 को कलेक्ट्रेट के समाधान केन्द्र में प्रस्तुत किया था। जो 2 सितंबर को एसडीएम कार्यालय में निराकरण के लिए आया था, जो फिलहाल जांच में था। राय सरकार द्वारा तय सीमा के मुताबिक उक्त आवेदन का निराकरण एक माह अर्थात 27 सितंबर तक होना था और आवेदक को भी उक्त तिथि दी गई थी। एसडीएम ने बताया कि यह सभी अभिलेख रिकार्ड में भी हैं। इसलिए प्रमाण पत्र बनने में देरी होने की बात सही नहीं है।