भोपाल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपरोक्ष रुप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले राज्य का मुख्यमंत्री राजा साहब कहलाता था मगर अब बेटा, भाई और मामा हो गया है प्रदेशवासियों का मुख्यमंत्री। यह बदला भाजपा के सरकार चलाने के तरीके से आया है।
जनआशीर्वाद यात्रा के तहत गुरुवार को चैहान ने सागर जिले के मालथौन, कडोदिया, रजवास और खुरई के बांदरी गांव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत गरीबों को एक रुपये किलो गेहूं, दो रुपये किलो चावल और एक रुपये किलो आयोडाइज्ड नमक दिलाने का अभिनव कार्य किया है।
राज्य सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोई गरीब बिना इलाज के न रहे इसके लिए निशुल्क उपचार योजना और दवा वितरण की जा रही है। प्रदेश में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो कार्य हुए हैं उतने कार्य किसी भी राज्य में नहीं हुए। स्कूली शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने बच्चों को कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक मिल रही है और बेटियों को स्कूल के लिए साइकिलें मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि उच्च स्तर की पढ़ाई करने के लिये शिक्षा ऋण गारंटी अब सरकार दे रही है। राज्य में पिछले साढे नौ वर्षों में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। बिजली, सड़क, पानी सहित सभी आधारभूत आवश्यकता और हर वर्ग के लिए लोककल्याणकारी योजनाएं चलाकर जनता को राहत प्रदान की है। किसानों के लिए खेती घाटे का सौदा हुआ करती थी जिसे जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण और गेहूं, धान और मक्का में समर्थन मूल्य देकर कृषि को लाभ का धंधा बनाया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब प्रदेश में सत्ता संभाली थी तब प्रदेश की विकास दर ऋणात्मक थी, जिससे प्रदेश बीमारू राज्य के नाम से जाना जाता था। आज प्रदेश विकसित राज्यों की अग्रिम पंक्ति में है। कांग्रेस ने आजादी के बाद 55 वर्षो में जो विकास कार्य नहीं किया उसे भाजपा सरकार ने पिछले साढे नौ वर्षो में 10 गुना से अधिक कार्य किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *