इंदौर। 5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे 9 मिनिट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना को हराने के उद्देश्य से एक आव्हान किया गया है। इसमे लोगों से अपने अपने घरों की सीमाओं में रहकर घरों की बत्ती बन्द करके घर की देहरी, बालकनी, छत आदि पर दीपक, मोमबत्ती, टार्च अथवा मोबाईल की टार्च से रोशनी करने को कहा गया है।
इस आव्हान की आड़ में कतिपय लोग सड़कों पर नही निकल आए, इसके लिए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी किया है। इसमे स्पष्ट कहा गया है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी को अपने अपने घर पर ही दिए जलाना है, घर की सीमा के बाहर या सड़को पर कतई ना निकले। यदि कोई बाहर मिलता है तो उसके खिलाफ सख्तकार्रवाई की जाएगी। आदेश में पूर्व में लोगों के सड़कों पर निकल जाने से इंदौर की छवि खराब होने का हवाला भी दिया गया है। (देखें आदेश की कॉपी)।