भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या शतक पार कर गई है। यहां आंकड़ा 112 पर जा पहुँचा है यानी 23 नए मरीज सामने आए हैं।
यह जानकारी आज की स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में सामने आई है जिसमें पूरे प्रदेश के आंकडे जारी किए गए हैं। इसमे मध्यप्रदेश में जो कुल 154 कोरोना पॉजिटिव है इनमे 112 इंदौर के है। कंल तक इंदौर के आंकडा 89 था। यानी 23 मरीज नए मिले हैं।
आज पहले स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में यह बात सामने आई थी कि मध्यप्रदेश में जो कुल 154 कोरोना पॉजिटिव है इनमे 112 इंदौर के है। यानी इंदौर के 23 मरीज नए मिले।
इसके बाद अभी रात में एमजीएम मेडिकल कालेज की बुलेटिन में इंदौर में 16 नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की बात सामने आई है। इनमें 8 महिला और पुरुष है। इनमे हाथीपाला के 3, टाटपट्टी बाखल के 2, आजाद नगर के 3 और रानीपुरा, जवाहर मार्ग, लोहार पट्टी, बम्बई बाजार, जूना रिसाला, पिंजारा बाखल, उषा गंज व गणेश नगर खंडवा रोड के एक एक मरीज शामिल है।
इस बुलेटिन में यह स्पष्ट किया गया है कि भोपाल के आज के स्वास्थ्य बुलेटिन में इंदौर के कुल मरीजों की संख्या 112 बताई गई है लेकिन मेडिकल कॉलेज इंदौर को ।प्प्डै से 105 की सूची मिली है, यानी वहा इंदौर के नए पॉजिटिव 16 है।
इंदौर में 97 की रिपोर्ट का इंतजार
एमजीएम मेडिकल इंदौर की आज की रिपोर्ट के मुताबिक यहां कुल 176 की जांच हुई जिनमें 79 की रिपोर्ट निगेटिव मिली। बाकी 97 की रिपोर्ट की अभी प्रक्रिया में है।