उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा मजदूरों की पिटाई कर मध्यप्रदेश सीमा में भेजने पर भिण्ड प्रशासन ने लगाई रोक, आगरा प्रशासन को लिखा पत्र
ग्वालियर। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन कर सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो जहां है वह वही रहे। जिस जिले में जो भी आया है वह वहां से कहीं न जाए उसके रहने खाने-पीने की व्यवस्था वहां का प्रशासन करेगा। लेकिन उत्तरप्रदेश पुलिस बाहर से आए मजदूरों को मारपीट कर भगा रही है।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी व उत्तरप्रदेश के झांसी क्षेत्र के मजदूर उत्तरप्रदेश के आगरा क्षेत्र में मजदूरी करने आए थे। कोरोना वायरस को लेकर किया गया लॉकडाउन को लेकर मजदूर अपने घर वापस नहीं जा पाए। उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के बाह तहसील में मजदूर मय परिवार के पहुंचे तो खेरा राठौर थाने की पुलिस सभी 52 मजदूरों को अपने साथ ले गई। खेरा थाने की पुलिस ने मजदूरों की न तो किसी तरह की जांच कराई और न रहने, खाने-पीने की व्यवस्था की। रात्रि में मजदूरों को मारपीट कर चंबल नदी के रास्ते भिण्ड जिले के अटेर में भगा दिया गया। अपनी जान जोखिम में डालकर मजदूर भिण्ड जिले की सीमा में पहुंचे। जहां भिण्ड जिला प्रशासन ने अटेर आईटीआई में सभी मजदूरों को रखकर उनकी जांच कराने के बाद खाने-पीने की व्यवस्था की। कल रात्रि को सभी मजदूरों को बस से शिवपुरी भेज दिया है। उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा मारपीट कर मजदूरों को भिण्ड जिले में भगाने की घटना को लेकर भिण्ड कलेक्टर छोटे सिंह ने गंभीरता से लिया है।
भिण्ड जिले के अटेर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) अभिषेक चौरसिया ने आज यहां बताया कि आज सुबह उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के खेरा राठौर थाना पुलिस ने एक सैकडा से अधिक मजदूरों को भिण्ड सीमा में चंबल नदी के रास्ते से भेजा जा रहा था। उन मजदूरों को उत्तरप्रदेश सीमा में ही रहने की बोला गया है। सभी मजदूर चंबल नदी में पैदल नदी पार कर भिण्ड सीमा में आ रहे थे। चंबल नदी में पानी अधिक होने की वजह से कोई बडी घटना को ध्यान में रखते हुए सभी मजदूरों को बीच रास्ते से ही वापस उत्तरप्रदेश भेज दिया। भिण्ड पुलिस ने उत्तरप्रदेश की नाव को भी जप्त कर लिया गया है। उत्तरप्रदेश से कोई भिण्ड जिले की सीमा में चंबल नदी के रास्ते न आने पाए तो चंबल नदी पर पुलिसबल भी निगाह रखने के लिए लगाया गया है।
एसडीएम चौरसिया का कहना है कि उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा जान जोखिम में डालकर मजदूरों को मारपीट कर भिण्ड जिले की सीमा में भेजने की घटना से भिण्ड कलेक्टर छोटे सिंह को अबगत कराया गया है।
भिण्ड कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश की सीमा से पुलिस द्वारा मजदूरों को मारपीट कर चंबल के रास्ते भगाने की घटना से आगरा कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। घटना की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी उसे भी आगरा प्रशासन के पास भेजी गई है।