इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए इंदौर में अब घर बैठे किराने का सामान मिलेगा। घर घर से कचरा उठाने वाली नगर निगम की कचरा गाड़ी के अटेंडर आर्डर लेंगे और एक से दो दिन में निकटस्थ किराने वाला आपके घर यह सामान भिजवा देगा। सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान लोग घरो से नही निकले इसलिए ये अनूठी योजना शुरू की जा रही है।
इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि लोग घर में ही रहें एवं बाहर किसी भी दुकान पर भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए प्रशासन होम डिलीवरी की सेवा शुरू कर रहा है। इसके तहत ऑर्डर देने पर सामान संबंधित के घर पहुंचाया जाएगा। इस प्रक्रिया में नगर निगम की डोर टू डोर जाने वाली कचरा गाड़ी के द्वारा ऑर्डर लिया जाएगा। लोग ऑर्डर देकर आवश्यकतानुसार राशन प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने जनता से अपील की, कि विपरीत परिस्थितियों में कम आवश्यकताओं में जीवन यापन कर, करोना संकट की लड़ाई में सहयोग करें, अपने घरों से बाहर ना निकले। केवल अति महत्वपूर्ण कार्य जैसे जरूरी चिकित्सकीय परामर्श एवं दवा लेने के लिए ही बाहर निकले। दवा खरीदने के लिए व्यक्ति उसके घर के सबसे नजदीक वाली दवा दुकान पर पैदल जा सकता है।
उन्होंने बताया कि, राशन की आपूर्ति के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि होलसेल विक्रेताओं के स्टॉक में कोई कमी ना हो। आलू प्याज भी किराने के सामान के साथ ही खरीदे जा सकेंगे तथा हरी सब्जियों की सप्लाई अभी नहीं की जावेगी। इसके अतिरिक्त सामान क्रय करने की अपर लिमिट भी तय की जाएगी जिससे कि लोग ओवरस्टॉकिंग ना करें।