भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि जिनका नाम राशन कार्ड नहीं है, उनको भी मुफ्त में अनाज दिया जाएगा। प्रदेश में राशन या भोजन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। थोड़े दिन की बात है, थोड़े दिनों के बाद कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न यह संकट खत्म हो जाएगा।
सीएम शिवराज भोपाल में हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘सारा प्रदेश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहा है। जब सारा देश लड़ रहा है तो मैं घर कैसे बैठ सकता हूं। इंदौर को लेकर बोले शिवराज ने कहा कि इंदौर एक जागृत शहर है, कोरोना वायरस से निपटने के लिए सबको मिलकर लडऩा होगा। इंदौर शहर में पूरा लॉकडाउन किया गया है। जरूरत का सामान घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।