ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में लॉकडाउन के बीच भी उमडती भीड के कारण अब सब्जी मंडी में आम जनता का जाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। सब्जी मंडी से सिर्फ सब्जी विक्रेता ही सब्जी ले सकेंगे। अगर आमजन यहां सब्जी लेने पहुंचेगे तो पुलिस उनसे निपटेगी। वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रविवार को आदेश जारी कर जिले से आवागमन को टोटल लॉकडाउन कर दिया है, अब कोई जिले से न बाहर जा सकेगा न जिले की सीमा में प्रवेश कर सकेगा। बॉर्डर को सील कर दिया गया है और इसको लेकर खुद कलेक्टर ने भी रविवार शाम अधिकारियों के साथ लेकर बॉर्डरों पर जायजा लिया।
अत्यावश्यक सेवाओं को मंगलवार से या तो समय कम कर दिया जाएगा या फिर पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है। ऐसा इसलिए कि आवश्यक सेवाओं के नाम पर लोग भीड जमा कर रहे हैं और लॉकडाउन का प्रभावी पालन नहीं हो रहा है। अभी तक सब्जी मंडी पहले पब्लिक के लिए निर्धारित टाइम और उसके बाद थोक व खेरीज विक्रेताओं के लिए खोलने का निर्देश जारी किया। सिर्फ विक्रेताओं के लिए सब्जी का आदेश होने के बाद भी पब्लिक नहीं मानी इसलिए अब मंडी में आमजन का जाना प्रतिबंधित किया गया है।
जिले से बाहर अपने लोगों को लाने या पहुंचाने के लिए कलेक्ट्रेट में पिछले तीन दिनों से भारी भीड उमड रही थी और गैर आवश्यक वाले आवेदक भी आवेदन लगाने लगे। वहीं पलायन करने वालों की भी भीड भी हो रही है इसलिए अब जिले से आवागमन को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहीं अब किसी को भी जिला प्रशासन परमिशन नहीं देगा।
अभी मौजूदा स्थिति में सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित है जिसमें लोग क्षेत्र की दुकानों से दूध, राशन आदि ले सकते हैं। अब लोग इस कारण भी भीड बढा रहे हैं और इस बहाने सडकों पर निकल रहे हैं इसलिए सोमवार तक तो यही व्यवस्था रहेगी लेकिन मंगलवार से समय और कम या पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है। प्रशासन होम डिलेवरी सिस्टम को मजबूत कर रहा है।