भोपाल ! मध्य प्रदेश में बारिश आफत बन गई है। बीते 24 घंटों में बारिश के कारण 17 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ के पानी से लगभग 50 हजार लोग घिरे हुए हैं, इन्हंे सुरक्षित निकालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया है। साथ ही प्रभावितों की हर संभव मंदद का भरोसा दिलाया है।
बीते एक सप्ताह से राज्य में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भारी बारिश के चलते अधिकांश नदियां व नाले उफान पर हैं। नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश से तीन मकान ढह गए, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं सागर में पांच लोगों की मौत होने की खबर है।
राज्य में शुक्रवार को भी बारिश का क्रम बना हुआ है। इससे नर्मदा, बेतवा, धसान, पार्वती, ताप्ती सहित अन्य नदियां खतरे के निशान के ऊपर व आसपास बह रही है। इसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके चलते नदियों के तटीय इलाकों में पानी भर रहा है। वहीं बरगी, तवा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर बांध का जलस्तर बढ़ गया है।
नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। इसी के चलते होशंगाबाद, रायसेन, सीहोर आदि जिलों में कई गांव पानी से घिर गए हैं। बाढ़ से घिरे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार की सुबह संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि इस समय होशंगाबाद व उसके आसपास के जिलों सीहोर, रायसेन व विदिशा के 50 गांव पानी से घिर गए हैं। लगभग 50 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। उनकी प्राथमिकता बाढ़ में फंसे लोगों को पहले बाहर निकालना है। इसके लिए वे स्वयं हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं, वहीं सभी जिम्मेदार अफसरों को प्रभावितों को बाहर निकालने के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर बुलाए गए हैं। साथ ही लोगों से अपील की है कि पुल-रपटों पर पानी होने की स्थिति मंे पार न करें। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते बीते 24 घंटों में 17 मौतें हुई हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की सहायता का ऐलान किया है।
बरिश के कारण पुल-रपटे पर से पानी बह रहा है। इससे भोपाल का रायसेन, विदिशा-रायसेन, पिपरिया-पचमढ़ी, जबलपुर-जयपुर के बीच सड़क संपर्क टूट गया है। वहीं बैतूल के पास रेल पटरी के क्षतिग्रस्त होने से भोपाल-नागपुर के बीच यातायात प्रभावित हो रहा है। अप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से गाड़ियों को डाउन लाइन से निकाला जा रहा है।
राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद संभागों में जोरदार बारिश हुई है। इस अविध में भोपाल में 121 मिलीमीटर, इंदौर में 27.4, ग्वालियर में 3.6, जबलपुर में 57.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। पचमढ़ी में 249 मिलीमीटर बारिश हुई है।
मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि आगामी 24 घंटों के दौरान भी भारी बारिश हो सकती है।