इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में तमाम प्रयासों के बावजूद खतरे की घण्टी बज रही है। ताजा जांच में इंदौर में 8 और कोरोनो पॉजिटिव मिले है। इनमे 7 इंदौर के 1 उज्जैन का है। इस तरह इंदौर में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 32 हो गई है। इन 8 मे 1 मरीज बॉम्बे अस्पताल इंदौर ओर 6 मरीज एमआईटीवी अस्पताल इंदौर में है जबकि 1 मरीज माधव नगर अस्पताल उज्जैन में भर्ती है। तीन मरीजों में कांटेक्ट हिस्ट्री पायी गयी हैं । बाकी किसी भी मरीज में ट्रेवल हिस्ट्री नही पायी गयी है।
इंदौर के पॉजिटिव सात मरीज में अहिल्या पलटन से एक, नगर से एक, रवि नगर से एक, नार्थ हाथीपला से एक एमआर-9 रोड पर स्थित साईराम कॉलोनी से तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। माधव नगर अस्पताल उज्जैन से एक पॉजिटिव मरीज हैं । इस तरह 29.मार्च तक की जांच रिपोर्ट में उज्जैन के पांच मरीज और इंदौर के 27 मरीज कुल 32 पॉजिटिव पाये गए हैं।
इंदौर म आज से प्रशासन द्वारा की गई लॉक डाउन की सख्ती के कारण दूध, किराना, सब्जी आदि की दुकानें भी नही खुली। सडके सुनसान है। हर जगह पुलिस टीम तैनात है।
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कोरोना से मुकाबले के लिये सांसद निधि से 1 कराडे रुपये दिए है।