भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश में सभी नागरिकों को अगले 3 महीने तक फ्री राशन दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति चाहे उसके पास राशन कार्ड हो या ना हो, वह मध्य प्रदेश का निवासी हो या ना हो, उचित मूल्य की दुकान से फ्री में राशन प्राप्त कर सकता है। उससे कोई मूल्य नहीं लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि प्रत्येक गरीब को तीन माह तक उचित मूल्य राशन नि:शुल्क मिले, चाहे वह उचित मूल्य उपभोक्ता हो अथवा नहीं। बाहर से आए मजदूरों, गरीबों के लिए भी खाद्यान्न की व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग के लिए 1600 किट स्टॉक में हैं। यह आगामी 3 दिन में 10,000 किट्स हो जाएंगी।
पुणे की एक कंपनी को एक लाख किट्स का ऑर्डर दिया गया है। वर्तमान में टेस्टिंग के लिए लैब की क्षमता 280 है, जिसे बढ़ाया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाने वाली पीपी किट्स वर्तमान में 1761 स्टॉक में है। अगले एक सप्ताह तक पांच हजार किट रोज आती जाएंगी।