न्यूयॉर्क। विश्व महामारी बन चुके कोरोना वायरस का कहर अब सबसे ज्यादा अमरीका में देखने को मिल रहा है। कोरोनो से संक्रमित मरीजों की संख्या यहां एक लाख को क्रॉस कर गई है। अभी तक 1693 लोगो की इससे यहां मौत हो चुकी हैं।
इसके पहले कोरोनो इटली व स्पेन में रौद्र रूप दिखा चुका है। एक समाचार एजेंसी द्वारा जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 18000 कोरोना वायरस के नये मामलों की पुष्टि हुई है,
जबकि यहां 345 लोगों की मौत 24 घंटे में हुई है। अमेरिका में अब दुनिया के सबसे ज्यादा ज्ञात कोरोना वायरस के मरीज हैं। अमेरिका में ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1,04,007 कोरोना के मरीज हैं, जबकि यहां अबतक 1693 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली दूसरे नम्बर पर
कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों कि लिस्ट में अमेरिका के शीर्ष पर रहने के बाद इटली अब दूसरे नंबर पर है. इटली में 86,498 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि यहां 9,134 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली के बाद चीन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। चीन के वुहान में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला सामने आया था। अब तक चीन में 81,897 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. यहां करीब 33 सौ लोगों की जान गई है। पॉजिटिव मरीजों के मामले में स्पेन (64,285) चौथे नंबर पर और जर्मनी (50,871) पांचवें नंबर पर है।