भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उत्पाती और उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, कानून-व्यवस्था के मामलों में लापरवाही को सरकार द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को प्रदेश के प्रशासन और पुलिस के संभागीय एवं जिला अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस में कहा कि प्रशासन समाज के सभी वर्गो, जनप्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद रखे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कानून एवं व्यवस्था को प्रशासन द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हिदायत देते हुए कहा कि स्थिति की निरंतर समीक्षा की जाए। सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य किया जाए ताकि किसी तरह की विपरीत परिस्थिति न बने। गड़बड़ी करने वालों पर कठोरता के साथ कार्रवाई की जाए। ज्ञात हो कि मंगलवार को इंदौर के चंदननगर इलाके में दो समुदायों के बीच संघर्ष हुआ। इसमें पथराव के अलावा गोली तक चली थी। पुलिस को हालात संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और कर्फ्यू लगाया गया है जो तीसरे दिन भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *