भोपाल। मध्यप्रदेश के 6 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। इनमें से इंदौर और उज्जैन की हालत बेहद गंभीर है। यहां बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। भोपाल एवं शिवपुरी की स्थिति चिंताजनक है। यहां भी एक-एक केस पॉजिटिव आया है। जबलपुर एवं ग्वालियर की स्थिति नियंत्रण में है। यहां पिछले 48 घंटे में कोई नया मामला सामने नहीं आया।
पत्रकार केके सक्सेना और उनकी बेटी के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस का तीसरा मरीज मिला है। यह समरधा इलाके का रहने वाला है, जो रेलवे में गार्ड है। इनकी उम्र 53 साल है। कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने इसकी पुष्टि की है। गुरुवार को सर्दी-जुकाम की शिकायत पर उन्होंने रेलवे हॉस्पिटल में जांच कराई। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया था। एम्स के डॉक्टरों ने इनका सैंपल लिया और जांच हुई। आज रिपोर्ट आई इसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत सामान्य है। रेलवे गार्ड की झांसी-भुसावल के बीच ड्यूटी थी।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हो गई, इनमें 2 की मौत हो चुकी है। अब तक इंदौर-9, उज्जैन-6, जबलपुर-6, भोपाल-3, ग्वालियर-1 और शिवपुरी-2 कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इनमें से इंदौर में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। उज्जैन में 2 लोगों की मौत कोरोनावायरस की जांच होने से पहले ही हो गई। दोनों संदिग्ध थे।