मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के 5 मरीज मिले
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के 5 मरीज मिले हैं, आज सुबह इसकी पुष्टि हुई है। इनमें से तीन मरीज बॉम्बे अस्पताल, एक अरिहंत अस्पताल में और एक एमवाय अस्पताल में भर्ती है। बॉम्बे अस्पताल में एक ही परिवार के 3 लोग, जो ऋषिकेश से लौटे हैं। इनमें से 4 की फॉरेन हिस्ट्री नहीं है, विभाग पता कर रहा है कि ये किसके संपर्क में आए हैं। इसके पहले मंगलवार को ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना वायरस पॉजिटिव एक-एक मरीज मिले थे। इसके साथ ही जबलपुर के 6 और भोपाल के एक करोनो पॉजिटिव को मिलाकर मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 14 हो गई है। ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना मरीज मिलने के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है, भोपाल और जबलपुर में पहले से ही कर्फ्यू जारी है।

प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिए जाने का असर भिण्ड शहर में ज्यादा नहीं दिख रहा है। भिण्ड शहर में मेडीकल, किराना, दूध के अलावा सब्जी मण्डी खोली जा रही है। सब्जी में सुवह व रात्रि में एक साथ सैकडों लोग घर से निकल कर सब्जी देने आते है। शहर में सामान लेने निकलने वाले अधिकांश लोग सुरक्षा के लिए मुॅंह पर मास्क भी नहीं लगाते है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए भीड को एक साथ रोकना है, लेकिन सब्जी मण्डी में एक साथ भीड का आना लॉकडाउन का उल्लेघन है। भिण्ड प्रशासन व पुलिस दसे नहीं रोक पा रही है।

प्रशासन को चाहिए सब्जी मण्डी के खुलने पर प्रतिबंध लगाए तथा सब्जी हर मोहल्लों में भिजवाने के लिए शहर के प्रत्येक वार्ड में 5-5 ठेले लगवाएं। ये ठेले वाले अगर प्रत्येक वार्ड में सब्जी सप्लाई करेंगे तो लोगों की भीड एकत्रित नहीं होगी। साथ ही प्रत्येक सब्जी के ठेले वाले को यह हिदायत भी दी जाए कि उसे जिस वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है उसी वार्ड में रहकर अपनी सब्जी बेचे किसी दुसरे वार्ड में न जाए। भिण्ड प्रशासन को इस दिशा में यह कदम उठाना जरुरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *