इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर स्थित प्रयोगशाला के द्वारा अब तक ‘कोरोना संक्रमण’ के संदेहियों के जांचे गए 36 नमूने नेगेटिव पाए गये है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के प्रारम्भिक लक्षण पाए जाने पर कुल 57 संदेहियों के नमूने अब तक लिए गए है, जिसमें से 36 की जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया है जबकि शेष 21 संदेहियों के नमूनों की जांच की जा रही है। जिनकी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इंदौर में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।
उल्लेखनीय है यहां (इंदौर) स्थित प्रयोगशाला ने तीन दिन पहले से ही कोरोना संक्रमण की जांच आरंभ की है। इसके पहले यहाँ से नमूने को पुणे तथा अन्य प्रदेशों की प्रयोगशालाओं में भेजा जा रहा था। जिससे रिपोर्ट प्राप्त करने में विलम्ब हो रहा था। इस बीच यहाँ नमूने की जांच आरम्भ होने के बाद इंदौर-उज्जैन के संदेहियों के नमूने यही जांचे जा रहे है। फलस्वरूप जांच रिपोर्ट न्यूनतम समय में प्राप्त हो रही है। उधर एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के प्रभारी ने पूछे जाने पर जानकारी देते हुये बताया कि आज उन्हें जिला प्रशासन से तीन हजार लोगो की एक सूचि मिली है जो कोरोना संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रो से इंदौर नगर सीमा में दाखिल हुये है। इन सभी लोगों की जांच के लिये अलग-अलग दल गठित किये गए है। जांच दलों ने आज से युद्ध स्तर पर इन लोगो की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।