भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बहुमत परीक्षण के लिए चार दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन अधिसूचित कर दिया है।
विधान सभा सचिवालय की अधिसूचना के अनुसार विशेष सत्र का आयोजन दिनांक 24 मार्च 2020 को किया जाएगा जो 27 मार्च 2020 तक चलेगा। इन 4 दिनों में शिवराज सिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी को सदन में बहुमत साबित करना होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 मार्च की तारीख लगते ही राजधानी भोपाल में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। इससे पहले सचिवालय ने विधानसभा सत्र के आयोजन की सूचना दे दी। भोपाल में कर्फ्यू के बीच विधानसभा के विशेष सत्र का आयोजन होगा।