भोपाल !   बारिश के मौसम में नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में उनमें नहाना जोखिम भरा साबित होता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, बावजूद लोग सचेत नहीं हो रहे। सोमवार को केरवा नदी में नहाने के दौरान 2 किशोरों की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुल बोगदा के पास रहने वाले फरजान पुत्र अकील अहमद उम्र 16 वर्ष और वकार पुत्र हनीफ उम्र 15 वर्ष आज दोपहर अपने साथी मजहर के साथ रातीबड़ थाना अंतर्गत केरवा नदी के बांध पर गए थे। यहां यह तीनों बच्चे खेल-खेल में नदी में उतर गए और  नहाने लगे।

प्रत्यक्षदशियों के अनुसार नहाने के दौरान यह किशोर मस्ती भी कर रहे थे इसी बीच वकार और फरजान गंहराई में जाने से डूब गए। घटना की सूचनना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों के शवों को निकलवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक किशोरों के परिजनों ने ना तो उनका पोस्टमार्टम कराया और न ही अभी बयान दर्ज कराए है। इसके चलते यह पता नहीं चल सका है कि यह किशोर केरवा नदी तक कैसे पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *