ग्वालियर। कोरोना वायरस को लेकर लोग डरे हुए है। देश में हर दिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देख लोगों में डर है। लोग को डर है कि दूसरे देशों की तरह कोरोना वायरस के कारण सिटी लॉकडाउन की स्थिती बन सकती है।
जमाखोरों ने इसका फायदा उठाकर जरूरी सामान दबाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते बाजार में सब्जी और फलों की कीमतों में आग लग गई है। रोजाना कोरोना वायरस की आड़ में अफवाल फैलाकर लोगों को भयभीत किया जा रहा और इन अफवाह के चलते सब्जियां सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ाकर जमाखोर अपनी पूंजी में इजाफा करने में जुट गये है। इसको लेकर खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सूचना तंत्र विकसित करते हुए जमाखोरों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई करने के लिए कहा है। स्टॉक की नियमित जांच करने के साथ गड़बड़ी मिलने पर कठोर कार्रवाई करने और इसकी जानकारी संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को देने के लिए कहा है। इसके अलावा मास्क और हैंड सेनिटाइजर की उपलब्धता जनता के लिए हो ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा गया है कि इनकी कीमत और गुणवत्ता पर नियंत्रण रखा जाए। प्रमुख सचिव ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के संशोधित प्रावधान तथा चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम, 1980 के प्रावधान का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा है।