सीहोर। मध्यप्रदेश में जारी सियासी घटनाक्रमों के बीच आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में हैं और ऐसी परिस्थिति में उसके पास नीतिगत निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है। चौहान राज्य के सभी भाजपा विधायकों के साथ सीहोर के समीप एक होटल में रुके हैं, वहीं पर उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि राज्यपाल ने कांग्रेस सरकार से विश्वास मत प्राप्त करने के लिए कहा, लेकिन वह लगातार इससे बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास बहुमत नहीं है और वह अल्पमत में है, इसके बावजूद उनके द्वारा अपने चहेतों को उपकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इस वस्तुस्थिति को जितनी जल्दी समक्ष ले कि वह अल्पमत में है, उनके लिए उतना अच्छा होगा।