इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर इंदौर की 56 दुकान व सराफा बाजार शनिवार रविवार को बंद रखने होंगे। यह निर्णय कमिश्नर आकाश त्रिपाठी की बैठक में लिए गए।
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इंदौर संभाग के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी की अहम बैठक में आज अनेक महत्वपूर्ण निर्णय हुए। इन निर्णयों के चलते अब बडे शॉपिंग मॉल शॉपिंग सेंटर सुपर मार्केट बन्द होंगे।
मैरिज गार्डन में होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी गई है।, 20 सेे ज्यादा लोगो के एक जगह आयोजन करने पर रोक रहेगी, बडे मंदिरो के गर्भ ग्रह में जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
दुबई से आने वाली फ्लाइट के यात्रियों को 24 घंटे आइसोलेशन के लिए क्वॉरेंटाइन में रहना होगा।
खजराना मंदिर के प्रशासक निगम आयुक्त आशीष सिंह ने कहा कि खजराना गणेश मंदिर में भक्तों के दर्शन पर अभी किसी तरह की रोक लगाने की कोई योजना नहीं हैं।