ग्वालियर । मध्यप्रदेश के ग्वालियर के जिला दण्डाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नोवेल कोरोना वायरस या उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु ग्वालियर जिले में संचालित सभी कोचिंग सेंटरों में अवकाश रखने के निर्देश दिए है।
जारी आदेश में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित को ध्यान में रखते हुए नोवेल वायरस या उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों हेतु संचालित कोचिंग सेंटरों में बडी संख्या में विद्यार्थी तैयारी हेतु उपस्थित होते हैं। कोचिंग सेंटरों में समूहों में विद्यार्थियों के उपस्थित होने के कारण उक्त बीमारी के संक्रमण खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से एहतियात के रूप में ग्वालियर जिले के तहत संचालित समस्त कोचिंग सेंटरों में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अवकाश रहेगा।