भोपाल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज में हुए कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन को फुस्सी बम करार दिया है। कांग्रेस ने चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के नसरुल्लागंज में रविवार को शंखनाद सभा का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए भीड़ जुटाने का निर्देश दिया था, उससे उन्हें लग रहा था कि पूरे प्रदेश से लोग उमड़ पड़ेंगे, मगर ऐसा हुआ नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की तमाम कोशिशों के बाद भी ज्यादा लोग नहीं जुट पाए, लिहाजा कांग्रेस का प्रयास फुस्सी बम से ज्यादा नहीं था। उन्होंने कहा कि वे जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 22 जुलाई से जन आशीर्वाद यात्रा पर निकल रहे हैं।
वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस का यह शक्ति प्रदर्शन नुक्कड़ सभा से ज्यादा नहीं थी। इस सभा के बाद तय हो गया है कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कांग्रेस के प्रदर्शन को ‘ड्रामा’ करार दिया।