ग्वालियर। मध्यप्रदेश में गहराए सियासी संकट के बीच ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बडा प्रशासनिक फेरबदल जल्द संभव है। कांग्रेस की आपसी खींचतान और ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड भाजपा का दामन थामे जाने के बाद बुधवार को गुना व ग्वालियर के कलेक्टर बदल दिए गए हैं।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सिन्धिया के लोकसभा क्षेत्र गुना, शिवपुरी व अशोकनगर में बडा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है। सूत्रों ने बताया है कि शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी और एसपी राजेश सिंह चंदेल को यहां से हटाया जा सकता है। खबर आ रही है कि कमलनाथ सरकार शिवपुरी जिला जो ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभावी जिला है और यहां पर उनकी अनुशंसा पर ही कई अधिकारियों की पोस्टिंग हुई है ऐसे में इन अधिकारियों को यहां से हटाया जा सकता है। फेरबदल की यह सूची एक-दो दिन में आ सकती है इसमें शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी, एसपी सहित कुछ एसडीएम की नाम हो सकते हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में बदले सियासी समीकरण के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास बताए गए अफसर ग्वालियर कलेक्टर, गुना कलेक्टर को कमलनाथ सरकार ने बुधवार को जारी सूची में बदल दिया है।
सिन्धिया समर्थक अधिकारियों की सूची बनाई जा रही है। एक-दो दिन में यहां के अधिकारी हटा दिए जाऐंगे। हालांकि यहां के अधिकारियों ने भी कांग्रेस सरकार से दूरी बना ली है। वह अब भाजपा नेताओं से भी मिलने लगे है।