कोरोना के प्रसार को रोकने की कोशिश में हर देश अपने स्तर पर कदम उठा रहे हैं। इससे पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने देशवासियों से कहा था कि वे हाथ मिलाने की बजाय भारतीय स्टाइल में अपने हाथों को जोड़कर नमस्ते करें। इस तरह के छोटे-छोटे कदमों को उठाकर हम कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकते हैं। वहीं, इटली ने भी इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए लोगों के चुंबन लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इटली की सरकार लोगों से आग्रह किया गया है किस करना और हाथ मिलाना बंद कर दें। इससे पहले इतालवी सरकार ने सभी फुटबॉल मैचों और संगीत कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया था, ताकि भीड़ न जमा हो और वायरस का प्रसार नहीं हो। इटली की सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़कर 107 तक पहुंच गया है, जबकि करीब 2500 लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित हैं।
सरकार देश में भी सार्वजनिक सभा पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। इटली 120,000 लोगों की आबादी वाले एक औद्योगिक केंद्र बर्गामो में बनाए गए अपने कोरोनावायरस संगरोध क्षेत्र का विस्तार करने पर विचार कर रहा है। इटली के पर्यटकों में से एक समूह को भी भारत में संगरोध में रखा गया है, क्योंकि वायरस के लिए जांच करने पर उनमें से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इसके अलावा एक अन्य प्रस्ताव यह है कि जिस किसी शख्स को भी बुखार आ रहा है, वह किसी का भी चुंबन नहीं लेगा, गले नहीं लगेगा और हाथ नहीं मिलाएगा।