भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संजय पाठक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में दलबदलूओं के लिए कोई स्थान नहीं है। कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में सलूजा ने कहा कि पाठक कांग्रेस में आने के लिए कई कांग्रेस नेताओ के दरवाजे पर कई बार गुहार लगा चुके है, कांग्रेस ने उन्हें कभी स्वीकार नहीं किया, कांग्रेस के दरवाजे उनके लिये हमेशा के लिये बंद है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक सुरक्षा को लेकर पाठक ने भाजपा में प्रवेश लिया है। वे राजनीति के सौदागर है, पार्टी से लगाव नहीं, सत्ता से लगाव उनकी मजबूरी रहा है। उन्होंने कहा कि पाठक का यह कथन कि कांग्रेस में न जाने की वजह से मुझे सरकार प्रताड़ित कर रही है, यह असत्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्यार दिवंगत पूर्व मंत्री सत्येंद्र पाठक से था, जिनकी पार्टी के प्रति निष्ठा-ईमानदारी थी और उनके संस्कारों के कारण ही संजय पाठक फर्श से अर्श पर पहुंचे है।
नोटबंदी के दौरान कटनी का बहुचर्चित हवाला कांड भी प्रदेशवासियों के जेहन में आज भी है। भाजपा में प्रवेश के समय और मंत्री बनाने के दौरान हुई डील को लेकर भाजपा के ही नेताओं ने किस-किस तरह के आरोप संजय पाठक पर लगाए थे, वह भी पूरे प्रदेश को पता है। सलूजा ने कहा कि कांग्रेस में पार्टी के प्रति ईमानदार निष्ठावान लोगों के लिए ही स्थान है, किसी भी अवसरवादी व दलबदलूओ के लिए पार्टी में कोई स्थान कभी नहीं है।