भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्यसभा के चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के पांच बड़े नेताओं के नाम लिखते हुए इनपर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। दिग्विजय ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेताओं के नाम लिखते हुए इनपर कालेधन का इस्तेमाल करने और हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। दिग्विजय का यह ट्वीट कांग्रेस के गुट वाले विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की खबरों के बीच ही सामने आया है।
कमलनाथ समर्थक विधायकों के बगावत करने और बीजेपी के साथ जाने की खबरों के बीच उन्होंने लिखा, ‘मध्य प्रदेश में बीजेपी की हॉर्स ट्रेडिंग खुल कर सामने आ गई। लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। सभी विधायकों को आभार।
दिग्विजय ने अपने ट्वीट में जिन नेताओं के नाम लिखे, वह सभी पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इससे पहले सोमवार को दिग्विजय ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के विधायकों को बड़ी धनराशि की पेशकश की है। हालांकि, बीजेपी ने इस पूरे घटनाक्रम को सत्तारुढ़ दल कांग्रेस का आंतरिक कलह बताया है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा,’दिग्विजय सिंह झूठ बोल रहे हैं। इस पूरे प्रकरण ने कांग्रेस की अंदरुनी कलह को उजागर किया है। कथित तौर पर इस पूरे प्रकरण में शामिल किसी भी विधायक ने बीजेपी पर आरोप नहीं लगाए हैं।’ अग्रवाल ने कहा कि बीएसपी, एसपी और यहां तक कि दिल्ली से वापस लौटे कांग्रेस के विधायक भी खरीद फरोख्त के आरोपों से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस द्वारा रची गई साजिश थी जो अब उजागर हो गई है। बीजेपी का इस पूरे प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है।