भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले एक बड़े सटोरिए को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सिंगापुर डॉलर और लाखों रुपये का हिसाब किताब जब्त किया है। आरोपी से हुई पूछताछ के बाद करीब डेढ़ दर्जन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के बाद बीती रात बाबा चौराहा अशोका गार्डन से कपिल भागवानी निवासी बैरागढ़ कला को मय मोबाईल फोन, सिंगापुर करेंसी और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि वह शहर के कई लोगों के साथ क्रिकेट पर सट्टा लगाने का काम करता है। इसके लिए विकास विजयवर्गीय उसको आईडी उपलब्ध करवाता है। इसके बाद वह विजय, जय, विपिन, अर्जुन, शशि, संजू, पिंकू, मोहित, सोनी, रवि, दीपक, इंदर, मास्टर साहब, राज भाई, सोनू एवं अन्य ग्राहकों को देता है और उसके बदले में कमीशन लेता है। इस काम में शामिल कपिल का एक साथी नितेश मुंबई में किसी बड़े सटोरिए से जुड़ा है। पुलिस ने बताया कि नीतेश से भोपाल के कई अन्य सटोरिये भी जुड़े हुए हैं। कपिल के साथ उसका पिता सुनील और भाई भी इस काम में उसका सहयोग करते हैं। आरोपी कपिल हाल ही में सिंगापुर से वापस आया है, जिससे उसके पास 640 डालर भी मिले। पुलिस का कहना है कि उसके विदेश से सट्टा कारोबार के तार जुड़े होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।