बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में शुक्रवार को दोपहर कॉलेज से अपनी एक्टिवा स्कूटर से घर लौट रहीं दो छात्राओं की सडक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उनके स्कूटर को ट्रक ने टक्कर मार दी, इससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी छात्रा ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बैहर रोड मार्ग में हुई इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक और परिचालक को पकड़ लिया और धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम चंद्रप्रताप गोहल, तहसीलदार रामबाबु देवांगन, सीएमओ दिनेश बाघमारे और थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते पहुंच गए और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। आयुषी (20वर्ष) और तितिक्षा (21वर्ष) हैं। दोनों छात्राएं जटाशंकर कॉलेज में बीएससी फायनल ईयर में पढ़ रही थीं और आपस में दोनों पक्की सहेली थीं। हर रोज की तरह वह दोपहर में कॉलेज से प्रतिदिन की तरह कॉलेज में क्लास और प्रैक्टिकल करने के बाद एक्टिवा से घर लौट रही थीं। तभी बैहर मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया। बताया जाता है कि आयुषी की मां और तितिक्षा के पिता पीएस कुर्वेती केंद्रीय विद्यालय भरवेली में पदस्थ हैं। दोनों छात्राओं का परिवार स्कूल परिसर में रहता है।

दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। जुमा की नमाज पढ़कर लौट रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हादसे के बाद एम्बुलेंस बुलवाया और लहुलुहान हालत में छात्राओं को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

बालाघाट के एसडीएम चंद्रप्रताप गोहल ने बताया कि हादसे में दो छात्राओं की मौत हुई है। ट्रक चालक के शराब के नशे में होने की जांच पुलिस कर रही है। जहां तक सड़क मार्ग पर अतिक्रमण का सवाल है तो राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अव्यवस्थित ट्रैफिक की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *