मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अमेरिकी यात्रा के प्रथम दिन एक अक्टूबर को विश्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें प्रारंभ हुई।
भारतीय समयानुसार यह बैठकें विभिन्न चरणों में आज देर रात तक जारी रहीं। बैठकें अमेरिकी समयानुसार प्रातः 9.15 बजे विश्व बैंक में दक्षिण एशिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं निदेशक क्रियान्वयन श्री अकिहिको निशियो द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित इस यात्रा में शामिल प्रतिनिधियों के स्वागत के साथ प्रारंभ हुईं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिन भर चलने वाली बैठकों के दौरान मध्यप्रदेश के विकास की रणनीति पर विश्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशकों क्षेत्रीय प्रबंधकों सहित भारत से संबंधित विश्व बैंक के अन्य वरिष्ठों से विचार.विमर्श किया। उन्होंने मध्यप्रदेश में स्वास्थ्यए शिक्षा सामाजिक सुरक्षा स्वच्छता एवं पेयजल प्रबंधन नगरीय एवं ग्रामीण विकास तथा परिवहन आदि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भी चर्चा की। इन विषयों पर शाम कोई साढ़े छह बजे तक होने वाली बैठकों में विश्व बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख दक्षिण एशिया एवं भारतीय विषयों के विशेषज्ञ शामिल हुए।