भोपाल ! मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री रहे राघवजी पर एक नौकर के साथ अप्राकृतिक कृत्य का आरोप लगने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। आरोप लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे इस्तीफा ले लिया था।
भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने राघवजी को पार्टी से निष्कासित कर दिया। तोमर ने पत्रकारों को बताया कि राघवजी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है।
इस बीच राघवजी को कुर्सी से उतरवाने में अहम भूमिका निभाने वाले राजकुमार दांगी ने राघवजी के अलावा उनके स्टाफ के दो कर्मचारियों पर भी कुकृत्य करने का आरोप लगाया है। साथ ही दावा किया है कि नए लड़कों से संबंध बनाना राघवजी का शौक रहा है, उनके महिलाओं से भी संबंध रहे हैं।
हबीबगंज थाने में अप्राकृतिक कृत्य की शिकायत दर्ज कराने के बाद लापता हुआ राजकुमार रविवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के आवास पर पत्रकारों के सामने आया और उसने आरोप लगाया कि राघवजी के अलावा उनके आवास पर काम करने वाले दो कर्मचारी शेरसिंह चौहान व उसके साले सुरेंद्र ने भी उसके साथ कुकृत्य किया। उसने बताया कि उसकी जान को खतरा है, इसलिए वह नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से मदद मांगने आया है।
राजकुमार का आरोप है कि राघवजी उसे लगातार नौकरी का प्रलोभन देते रहे। वह अपनी कारगुजारियों को उजागर न करने की चेतावनी देते हुए उसे जान से मारने की धमकी देते थे। यही कारण रहा कि वह चाहकर भी राघवजी के कारनामे उजागर नहीं कर पाया, जबकि यह सिलसिला लगभग साढ़े तीन साल तक चला।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *