रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तरहाटी इलाके में रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे घर में आग लगने से माता-पिता सहित दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को उस समय लगी जब रसोई गैस सिलेंडर में हुए धमाके के बाद लोग घर से बाहर निकले। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रहीस खटीक यहां अपने पैतृक निवास की ऊपरी मंजिल पर अपनी पत्नी गुडिया और 16 साल की बेटी और 17 साल के बेटे के साथ रहते थे। नीचे की मंजिल पर उनके चचेरे भाई रहते हैं। रात करीब ढाई बजे पुलिस को पड़ोसियों ने सूचना दी की तरहाटी इलाके के रहीस खटीक के घर की उपरी मंजिल में धमाका हुआ है और घर से आग की लपटे निकल रही हैं। मौके पर पहुंची दमकल ने घटनास्थल पर पहुंच करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।। इसके बाद पुलिस मकान के अंदर घुसी तो चार लोगों की लाशे बुरी तरह जली हुई हालत में मिली हैं। पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाशों को संजय गांधी अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि रहीस खटीक के घर में जिस समय आग लगी उस समय नीचे की मंजिल पर रहने वाले उनके चचेरे भाई परिवार सहित घर पर नहीं थे। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। जबकि पड़ोसियों का कहना है कि रहीस खटीक का अपने परिजनों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।