इंदौर। शनिवार को परिवहन आयुक्त वी मधुकुमार अचानक इंदौर पहुँचे। उन्होंने डिफाल्टर वाहनों के खिलाफ शिकंजा कसने के दिये स्थानीय परिवहन अफसरों को निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने वाहनो की हो रही चेकिंग का निरीक्षण भी किया।
परिवहन आयुक्त बनने के बाद वी मधुकुमार पहली बार इंदौर आए। उन्होंने स्थानीय परिवहन अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व वसूली के टारगेट को पूरा करें।
इसी दौरान आज परिवहन आयुक्त वी. मधु कुमार द्वारा इंदौर में चल रही चेकिंग का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर वुप आयुक्त संजय सोनी इंदौर , इंदौर आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी, एआरटीओ,अर्चना मिश्रा, निशा चौहान, ह्रदेश यादव, विशेष जांच दल , इंदौर संभाग के साथ परिवहन उप निरीक्षक कुलदीप चौहान , अकिता सोलंकी, परिवहन उप निरीक्षक कृष्णकात पुरोहित तथा आरक्षक नितेश गुप्ता , राधारमन , राकेश, जगताप , सुरेन्द्र त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। परिवहन आयुक्त सेंधवा भी गए और वहां भी कामकाज की समीक्षा की।