भोपाल ! उत्तराखंड मे प्राकृतिक आपदा में फँसे मध्यप्रदेश के तीर्थ.यात्रियों को लेकर आज दोपहर एक और बोईंग विमान भोपाल पहुँचा। किसान.कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री डॉ.रामकृष्ण कुसमरिया ने श्रद्धालुओं का राजा भोज विमानतल पर स्वागत किया। इस विमान से 165 श्रद्धालु सकुशल लौटे है।
भोपाल पहुँचे तीर्थ.यात्रियों में रतलाम के 46 रीवा के 9 गुना के 18 दमोह के 15 शाजापुर के 12 सागर के 16 भोपाल के 30 खण्डवा के 10 सीहोर के 3 और उज्जैन छिंदवाडा सिंगरौली के 2.2 यात्री शामिल है।
इन श्रद्धालुओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा बस एवं टैक्सी के माध्यम से उनके घर सुरक्षित पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। उनके साथ राजस्व निरीक्षक या पटवारी और पुलिस का एक जवान भी रवाना किया गया। यात्रियों से संबंधित जिला कलेक्टर को भी इस संबंध में सूचना दी गई है।
प्राकृतिक आपदा और अनेक कठिनाइयों को झेलकर प्रदेश वापस आये श्रद्धालुओं ने हरिद्वार स्थित राहत केम्प में मध्यप्रदेश शासन द्वारा किए गए इंतजामों और सहायता की सराहना की। राज्य सरकार की ओर से शांति कुंज .हरिद्वार. में मध्यप्रदेश के तीर्थ.यात्रियों के लिये राहत और बचाव केम्प का संचालन कर रहे धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके नेतृत्व में अधिकारियों के दल द्वारा किए गए काया6 की भी श्रद्धालुओं ने भूरि.भूरि प्रंशसा की।