इंदौर ! नये अस्पताल में नौकरी न दिये जाने से कथित नाराजगी के चलते युवा कम्प्यूटर ऑपरेटर ने यहां डॉक्टर दंपति के नौ वर्षीय पुत्र का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) ओपी त्रिपाठी ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुशांत दास के रूप में हुई है। दास पेशे से कम्प्यूटर ऑपरेटर है। वह मूलतऱ् पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि दास ने एक नवनिर्मित निजी अस्पताल में नौकरी के लिये डॉ. अरविंद रावल और उनकी हमपेशा पत्नी डॉ. निकिता रावल से संपर्क किया था। लेकिन दोनों ने उसे नौकरी देने से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज दास शनिवार 22 जून को अस्पताल के उद्धाटन समारोह में पहुंचा और डॉक्टर दंपति के बेटे ईशान को बहला फुसला कर अगवा कर लिया। त्रिपाठी ने बताया कि दास अपनी मोटरसाइकिल से अगवा लड़के को यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर माचल के पहाड़ी क्षेत्र ले गया फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने लड़के के शव को एक गङ्ढे में डालकर उसे पत्थरों और पत्तियों से ढंक दिया। उन्होंने बताया कि दास ने जिस नये अस्पताल में नौकरी के लिये रावल और उनकी पत्नी से संपर्क किया था।
उसमें डॉक्टर दंपति की भागीदारी है। वह एक मेडिकल प्रोजेक्ट के सिलसिले में डॉक्टर दंपति के साथ काम कर चुका था और उनके परिवार को अच्छी तरह जानता था। त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *