भोपाल। मध्यप्रदेश के विदिशा और शिवपुरी जिले में पारिवारिक कलह की वजह से दो परिवारो के आठ सदस्यों की मौत हो गई। विदिशा में एक मां ने पहले अपने तीन बच्चों की हत्या करने बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर शिवपुरी में चरित्र शंका में पहले पति ने पत्नी और चार साल के बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद बड़े बेटे को लेकर कुए में कूद गया। जिससे पिता-पुत्र की भी मौत हो गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के खरपरी गांव में पति की प्रताड़ना से परेशान होकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंजबासौदा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले खरपरी गांव में शनिवार शाम को महिला लक्ष्मीबाई (32) का पति घर पर नहीं था। तभी महिला ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी और स्वयं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दंपति का एक माह का पुत्र और दो और पांच वर्ष की बेटियां थीं।
सूत्रों ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि महिला का पति भीम सिंह शराब का आदी था। वह अक्सर नशे में रहता था और इसी बात को लेकर परिवार में कलह बनी रहती थी। पति अक्सर महिला को प्रताडित करता था। महिला ने अपने तीनों बच्चों को मारने के बाद स्वयं का जीवन भी समाप्त कर लिया। पुलिस ने आज चारों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले के परताप गांव एक युवक ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चरित्र शंका के चलते घर में सो रही पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने चार साल के बेटे का भी गला घोट दिया। इस दौरान उसका सात साल का बड़ा बेटा जाग गया और रोने लगा। आरोपी युवक ने पहले उसे डराने की कोशिश की। इसके बाद घर में ताला डालकर बड़े बेटे के साथ गांव से भाग गया।

जानकारी के अनुसार गांव से करीब एक किलोमीटर दूर आरोपी युवक ने अपने सात साल के बेटे के पैर से अपना पैर बांधा और कुएं में कूद गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी गांव वालों ने पुलिस को दी। दोपहर में पहुंची एफएसएल टीम ने दोनों जगह का मुआयना और सबूत जमा करने के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *